Posts

Showing posts from March, 2022

Manish Asmarth Quotes

Instagram Facebook page कविताएं   प्रकाशन   आंतरिक हीनता से गूंजती मन की टंकारे  • "मेरा तो ये केवल बदसूरत झलक है, उसने तो मुझे मेरा किरदार निभाने के लिए भेजा है यहां, मेरी अदाकारी जितनी पाकीज़ा होगी, बख्शीश उतना ही ख़ालिस होगा।"~ मनीष "असमर्थ" • "आग ने लकड़ी से कहा," - "चलो हम भी दुनिया वालों की तरह एक दुसरे से जलते हैं, जब राख हो जाएंगे तब तुम मुझे ढूंढना और मैं तुम्हे...!!!" ~ मनीष "असमर्थ" • "मेरी असमर्थता ही मुझे ताक़त देती है, मेरी नकारात्मकता, सकारात्मकता को आकर्षित करती है।" ~ मनीष "असमर्थ" • " 'मैं' पानी का अपभ्रंश हूं!" ~ मनीष "असमर्थ"  • "अनसिखा धनुर्धारी बनके आया हूं । तरकश में रखे हर बाण, उम्र के एक दिन है। लक्ष्य को बिना छुए ही कमान से छूटते जा रहे हैं". ......………. "असमर्थ" • "माहुल बेला सा लचकदार बने रहोगे तो फैले हुए हर एक बोझ को भी बांध सकते हो! फिर लोग तुम्हारे मजबूत बंधन की कसमें खाया करेंगे।"...... "असमर्थ" • "मैं" और ...